Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » हापुड़ » Hapur News: मासूम को थप्पड़ मारने का विरोध चाचा को पड़ा भारी, आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई

Hapur News: मासूम को थप्पड़ मारने का विरोध चाचा को पड़ा भारी, आरोपियों ने की बेरहमी से पिटाई

Facebook
X
WhatsApp

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची को थप्पड़ मारने का विरोध करना उसके चाचा के लिए जानलेवा साबित हुआ। मामूली बात से शुरू हुआ झगड़ा अचानक हिंसा में बदल गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खेलते-खेलते वारदात में बदल गई मासूमियत की शाम

घटना 22 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की है। मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी मोहम्मद सफी की छह वर्षीय पुत्री शिफा रोज की तरह अपने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल के दौरान किसी बात पर दिलशाद के बेटे ने शिफा को थप्पड़ मार दिया, जिससे बच्ची सहम गई और रोते हुए घर की ओर भागी।

घर पहुंचकर जब शिफा ने सिसकते हुए पूरी बात बताई, तो उसके चाचा मेहंदी हसन का गुस्सा फूट पड़ा। वह तुरंत दिलशाद के घर पहुंचे और सिर्फ इतना कहना चाहा कि बच्चों के बीच ऐसी हरकत दोबारा न हो।

शिकायत करने पहुंचे चाचा पर बरपा कहर

परिजनों के अनुसार, दिलशाद और उसके घरवालों ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मेहंदी हसन पर हमला भी कर दिया। मारपीट में मेहंदी हसन को कई चोटें आईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति संभाली, लेकिन दिलशाद ने जाते-जाते खुलेआम धमकी दी – “अगर दोबारा आवाज उठाई तो जिंदा नहीं बचेगा।” यह सुनकर पूरे मोहल्ले में डर और आक्रोश फैल गया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

आरोपी फरार, जांच शुरू

सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दिलशाद और उसका बेटा तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल मेहंदी हसन का बयान दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी।

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया – “पीड़ित की तहरीर पर आरोपी दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें