Hapur News: राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक धर्मवीर की मौत हो गई। युवक रोज की तरह डग्गामार बसों में पानी बेचकर घर लौट रहा था, तभी बस से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
रोजी-रोटी का सहारा छिन गया
धर्मवीर छिजारसी गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से टोल प्लाजा पर पानी बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। परिवार वालों के अनुसार, धर्मवीर ही घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से पूरे घर में मातम छा गया है। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसा कैद हुआ सीसीटीवी में
घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धर्मवीर बस से उतरते वक्त कैसे अचानक फिसल गया और उसके ऊपर से बस का पिछला टायर गुजर गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का इस पर बयान
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बस और चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description