रिपोर्ट: लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव
जगदलपुर, 26 अगस्त 2025
जगदलपुर : बस्तर ज़िले में मंगलवार सुबह हुई भारी वर्षा और अचानक आई बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालात का जायज़ा लेने के लिए कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों ने लोहांडीगुड़ा, तोकापाल और दरभा क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित गाँवों और क्षतिग्रस्त मार्गों का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सहायता उपलब्ध कराई जाए और राहत शिविरों में भोजन, स्वच्छ पेयजल एवं दवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने राहत कार्यों में लगे दलों को सतर्कता बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों से अब तक किए गए राहत कार्यों की जानकारी भी ली।
जगदलपुर–दंतेवाड़ा मार्ग क्षतिग्रस्त, यातायात के लिए अस्थायी व्यवस्था
बस्तर ज़िले में मंगलवार सुबह आई अचानक बाढ़ से जगदलपुर–दंतेवाड़ा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दंतेवाड़ा ज़िले के बागमुंडी-पनेड़ा क्षेत्र में सड़क और पुल टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालन के लिए अस्थायी व्यवस्था की है।
मांदर गाँव में जलमग्न हुए 85 मकान, एसडीआरएफ और वायुसेना ने बचाई जानें
लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के मांदर गाँव के चीकला पारा और कोटवारपारा हिस्से पूरी तरह डूब गए, जिससे करीब 85 मकान जलमग्न हो गए। एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाव के ज़रिए 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं छतों पर फंसे 6 लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया।स्थानीय प्रशासन के अनुसार, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक जलस्तर अधिक रहा, लेकिन अब पानी पूरी तरह से उतर गया है। गाँव में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।
दरभा के झीरम गाँव के पास पुल पर बहाव, प्रशासन सतर्क
दरभा क्षेत्र के झीरम गाँव के पास पुल पर पानी का बहाव होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को चिन्हित किया और आवागमन पर निगरानी रखी जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी हैं, और सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना का त्वरित संज्ञान लिया जा सके।
