Jalaun News: जिले के कदौरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कदौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया।
घटना की जानकारी के मुताबिक, ग्राम बारा थाना आटा निवासी वीरेंद्र (56 वर्ष), जो कि होमगार्ड के पद पर तैनात थे, अपनी ड्यूटी पर कदौरा जा रहे थे। वीरेंद्र की आंखों की रोशनी कुछ कमजोर थी, जिस कारण उनका छोटा बेटा अभि (21 वर्ष) उन्हें बाइक से छोड़ने के लिए साथ जा रहा था। जब वे बबीना के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक वीरेंद्र के बड़े बेटे की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि हादसे के बाद बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस दर्दनाक घटना के बाद वीरेंद्र और अभि के घर में कोहराम मच गया। वीरेंद्र की क्षेत्र में अच्छी खासी पहचान थी और उनका स्वभाव भी काफी मिलनसार बताया जाता है।

Author: Shivam Verma
Description