Jalaun News: पारिवारिक तनाव और आपसी कलह ने एक और जिंदगी छीन ली। उरई कोतवाली क्षेत्र के कोच रोड स्थित मैकेनिक नगर में 40 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान चंद्रशेखर कुशवाहा पुत्र भगनाथ के रूप में हुई है, जो अमीषा, हाल निवासी नया पटेल नगर, उरई के रहने वाले थे। परिजनों का कहना है कि चंद्रशेखर पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। कुछ समय पहले उनकी पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह गहरे अवसाद में रहने लगे थे।
सोमवार सुबह जब परिवार के लोग चंद्रशेखर के कमरे में पहुंचे तो उन्हें फंदे से लटका पाया। यह नजारा देखकर परिवार के होश उड़ गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। तुरंत ही डायल 112 पर सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय कोतवाली को भी इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही परिजनों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह और पत्नी के अलग हो जाने का दुख युवक के आत्महत्या करने का मुख्य कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से घटना की पड़ताल की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description