Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर » Jaunpur News: प्रेम कहानी बनी विवाद की जड़, दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार

Jaunpur News: प्रेम कहानी बनी विवाद की जड़, दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार

12 arrested in a fierce fight between two parties
Facebook
X
WhatsApp

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर और किशोरी के बीच चल रहे प्रेम संबंधों ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा गांव अफरा-तफरी का मैदान बन गया। एक मामूली बात ने इतना तूल पकड़ा कि दो परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस झड़प में कई लोग घायल हुए, वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच महिलाओं समेत कुल 12 लोगों को हिरासत में ले लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मिली जानकारी के अनुसार, गांव की एक नाबालिग लड़की और उसके पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग लड़के के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों मोबाइल फोन के जरिए अक्सर बातचीत किया करते थे। जब यह बात लड़की के घरवालों को पता चली तो उन्होंने नाराज़गी जताते हुए लड़के के घर जाकर इस बारे में बात करनी चाही।

लेकिन बातचीत की जगह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते गाली-गलौज से बात हाथापाई तक पहुंच गई। थोड़ी ही देर में गांव के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और माहौल पूरी तरह हिंसक हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और हालात बेकाबू होने लगे।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 12 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों का चालान कर न्यायालय भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना सिर्फ प्रेम संबंध की वजह से नहीं, बल्कि आपसी पुरानी रंजिशों के चलते इतनी बड़ी बन गई।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें