Jaunpur News: जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी वार्ड में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर करीब 4.50 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह लगभग 5:03 बजे उस समय हुई जब नंदकिशोर सिंह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल तान दी और गले से सोने की चेन और हाथों से चार अंगूठियां छीन लीं। लूट के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित भागने के रास्तों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
नंदकिशोर सिंह उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी भी हैं, जिसके चलते यह मामला और गंभीर हो गया है। घटना के बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। कर्मचारी नेताओं ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Author: Shivam Verma
Description