Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जौनपुर » Jaunpur News: किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Jaunpur News: किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Teen stabbed to death
Facebook
X
WhatsApp

Jaunpur News: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिनदहाड़े खौफनाक वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। बुधवार सुबह सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव स्थित समाधगंज पंचायत भवन के सामने एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनुज यादव (पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर, मछलीशहर) के रूप में हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुबह-सुबह हुई वारदात

मिली जानकारी के मुताबिक, अनुज यादव सुबह करीब 7 बजे अपनी बाइक (नंबर UP 62 BA 1283) से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अनुज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

जैसे ही घटना की सूचना अनुज के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मां-बाप और रिश्तेदारों की हालत देख आसपास मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में जुटी, हमलावर अब भी फरार

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और आरोपी हमलावरों की पहचान भी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। सिकरारा थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सप्ताह भर में कई बड़ी घटनाएं

गौरतलब है कि जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को जफराबाद थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई थी, जिसमें तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसके अगले ही दिन बदलापुर में एक महिला को गोली मार दी गई। वहीं, कुछ दिन पहले मछलीशहर में गोतस्करों ने पुलिस सिपाही दुर्गेश सिंह को गाड़ी से कुचलकर मार डाला था। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह पर भी गोतस्करों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया था।

लगातार हो रही घटनाओं से आम जनता में भय और नाराज़गी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन हो रही हत्याएं, लूट और हमलों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें