Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » Jhansi News: सी डब्ल्यू एम, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त बनी क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन

Jhansi News: सी डब्ल्यू एम, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त बनी क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन

CWM, Millwright, Painting joint champions of cricket tournament
Facebook
X
WhatsApp

Jhansi News: सुपरवाइजर प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फाइनल मुकाबले का रोमांच
20 फरवरी 2025 को खेले गए फाइनल मैच में सी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त का मुकाबला इलेक्ट्रिकल, प्रोग्रेस फील्ड संयुक्त टीम से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त की टीम ने 20 ओवरों में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल, प्रोग्रेस फील्ड संयुक्त की टीम 14 ओवर में 106 रन पर सिमट गई और इस तरह सी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

अमित थापक रहे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट
फाइनल मैच में अमित थापक का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 46 गेंदों में 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और तीन ओवर में मात्र 11 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा, पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया।

सम्मान समारोह में मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि
फाइनल मुकाबले के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव और महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष अमिता श्रीवास्तव ने विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। इससे पहले, उपमुख्य मैकनिकल इंजीनियर ए.के. वर्मा ने मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव का स्वागत लाइव प्लांटर देकर किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि अमिता श्रीवास्तव का स्वागत खेल समिति की महिला सदस्यों रजनी शाक्य और किरण सिंह ने किया।

खेल भावना को बढ़ावा देने वाला टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों में टीम भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत किया। मुख्य अतिथि अमिता श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

समापन के साथ नई उम्मीदें
सी डब्ल्यू एम कार्यालय, मिलराइट, पेंटिंग संयुक्त की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि संघर्ष, मेहनत और टीम वर्क से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस शानदार आयोजन ने झाँसी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें