Jhansi News: झांसी जनपद के मोंठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेना में बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को दहला दिया। मामूली विवाद के चलते एक युवक ने 72 वर्षीय बुजुर्ग की वसूले से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात उस समय हुई, जब बुजुर्ग अपने घर के बाहर बाड़े में सो रहे थे।
सोते वक्त मौत ने दबे पांव दी दस्तक
ग्राम सेना निवासी परमलाल पुत्र कामता प्रसाद (उम्र 72 वर्ष) अपनी पत्नी लाड़ कुँवर के साथ रोज की तरह बुधवार रात को अपने बाड़े में सोए हुए थे। रात के करीब 12 बजे मोहल्ले का ही एक युवक, जो लकड़ी काटने वाले वसूले के साथ आया, ने अचानक सोते हुए परमलाल के सिर पर कई वार कर दिए। हमले की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पत्नी की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी दीवार फांदकर मौके से भाग चुका था।
घबराई लाड़ कुँवर ने तुरंत मोहल्ले और परिवार के लोगों को बुलाया। परिजन आनन-फानन में परमलाल को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक खबर से गांव में दहशत और सनसनी का माहौल बन गया।
पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही मोंठ के एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रीय, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुराने विवाद ने ली जान
मृतक के पुत्र नृपत अहिरवार ने जानकारी दी कि बुधवार शाम को आरोपी और मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई थी। दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया था कि आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए इकट्ठा हो गए थे। उसी वक्त पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया था।
नृपत ने बताया कि झगड़े के दौरान उनके पिता परमलाल ने आरोपी को डांट दिया था, जिससे वह बुरी तरह नाराज़ हो गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने रात में मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं किया गया है। गांव में पुलिस का पहरा लगाया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description