Jhansi News: झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में हवाला कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। लंबे समय से इस क्षेत्र में चल रहे अवैध लेन-देन के नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर थाना झांसी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार और मंगलवार को की गई छापेमारी में पुलिस ने मदारगंज मोहल्ले के एक युवक को हिरासत में लिया है, जो हवाला कारोबार में संलिप्त बताया जा रहा है।
मदारगंज से युवक हिरासत में, इलाके में अफरा-तफरी
मोंठ कस्बे के मदारगंज निवासी समीर नाम के युवक को साइबर टीम ने एक ईंटों की दुकान से हिरासत में लिया। टीम की अचानक कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग आपस में कानाफूसी करने लगे। युवक को टीम अपने साथ लेकर पूछताछ के लिए निकल गई।
हवाला के पीछे का खेल: लालच, दस्तावेज और अपराध
सूत्रों के अनुसार मोंठ क्षेत्र में हवाला कारोबारी लंबे समय से सक्रिय हैं। इनके द्वारा क्षेत्र में एजेंटों का एक नेटवर्क खड़ा किया गया है, जो खासकर गरीब, अशिक्षित और बेरोजगार युवाओं को टारगेट करते हैं।
एजेंट युवाओं को पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते और उससे जुड़े दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं। जैसे ही दस्तावेज उनके कब्जे में आ जाते हैं, वे उस खाते को हवाला नेटवर्क में शामिल कर लेते हैं। इसके बाद शुरू होता है काले धन को सफेद करने का खेल।
युवाओं के खातों में समय-समय पर बड़ी मात्रा में रकम ट्रांसफर की जाती है। उस राशि का एक छोटा हिस्सा खाता धारक को “कमीशन” के रूप में देकर माफिया बाक़ी रकम को क्लीन मनी में बदलने में सफल होते हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि,
“साइबर थाना की टीम ने मदारगंज निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। उससे आवश्यक पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।”
जानकारी के अनुसार यह केवल एक मामला नहीं है, बल्कि मोंठ क्षेत्र में हवाला का एक बड़ा नेटवर्क वर्षों से जड़ें जमाए हुए है। पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे नेटवर्क की पहली कड़ी मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Author: Shivam Verma
Description