Jharkhand News : गोड्डा/ ललमटिया थाना क्षेत्र में फीनिक्स इंजीनियर्स कंपनी से केबल तार एवं अन्य सामानों की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। इस संबंध में महागामा डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई 2025 को फीनिक्स इंजीनियर्स में कार्यरत राजीव कुमार, उम्र 40 वर्ष, निवासी महागामा ने ललमटिया थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।(Jharkhand News )दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कंपनी के स्टोर रूम के पीछे से कंट्रोल केबल तार और अन्य उपकरण चोरी हुए थे। वहीं जांच के क्रम में 27 जुलाई को जानकारी मिली कि इस कांड में पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की संलिप्तता है।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर अनुसंधान पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और छापेमारी दल द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जमशेद अंसारी, उम्र 25 वर्ष, पिता आश मोहम्मद अंसारी, निवासी केन्दुआ, थाना ललमटिया, हुसैन अंसारी, उम्र 22 वर्ष, पिता अवाज अंसारी, निवासी केन्दुआ, थाना ललमटिया, जाहीद अंसारी, उम्र 20 वर्ष, पिता मुमताज अंसारी, निवासी केन्दुआ, थाना ललमटिया जिला गोड्डा के रूप में हुई।
वहीं बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें तहत ललमटिया थाना में पूर्व में मामला दर्ज है। वहीं छापेमारी में 04 बंडल एलएचएस केबल तार, 25 पीस स्प्रिंकल अलार्म, 20 पीस स्प्रिंकल कैप, 20 पीस फायर अलार्म, 45 पीस एयर वाटर मीटर, 9 पीस पुल डॉउन फायर, 25 पीस वाटर लॉकर, 105 किलोग्राम नट बोल्ट बरामद कर जप्त किया गया।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कुल चार और लोगों की संलिप्तता स्वीकारी है, जिनमें से एक कंपनी का प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। छापामारी टीम में महागामा प्रभाग, उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार महतो, ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अंकित कुमार झा, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक धनंजय शाही, सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार एवं ललमटिया थाना के अन्य आरक्षी बल शामिल थे।
