Translate Your Language :

Home » झारखंड » Jharkhand News: मेहरमा में दो दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Jharkhand News: मेहरमा में दो दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Facebook
X
WhatsApp

Jharkhand News: जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार मेहरमा प्रखंड अंतर्गत पंचायत मधुरा के ग्राम राजोन में दो दिवसीय फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत पंचायत स्तर पर संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि एवं बागवानी फसलों में लगने वाले कीट-रोगों से बचाव, पौध संरक्षण तथा वैज्ञानिक फसल प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के दौरान किसानों को फसलों के समुचित रखरखाव, रोग नियंत्रण के प्रभावी उपायों और उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनाए जाने वाले वैज्ञानिक तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु प्रीतम कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, कुमार सोनू एवं राहुल राज के नेतृत्व में कार्यरत पौधा संरक्षण कर्मी संजय झा ने किसानों को व्यवहारिक और तकनीकी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर माणिक इंडियन ट्रस्ट के संदीप देव तथा एग्री क्लिनिक सेंटर महागामा के कर्मचारी कुंदन कुमार एवं अनुज झा ने भी प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने फसल सुरक्षा से जुड़ी आधुनिक तकनीकों, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित उपयोग, रोग नियंत्रण के उपायों तथा समय पर फसल प्रबंधन के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। साथ ही किसानों को रासायनिक दवाओं के अनियंत्रित प्रयोग से बचने और अनुशंसित मात्रा में ही कीटनाशकों के उपयोग की सलाह दी गई।

प्रशिक्षण में शामिल किसानों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उनकी तकनीकी समझ में वृद्धि होती है, जिससे फसल उत्पादन बेहतर हो सकता है। किसानों ने भविष्य में भी ऐसे कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें