Kannauj News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही डबल-डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सुबह करीब 4:30 बजे हुए इस भीषण हादसे में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की झपकी आना दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
बुधवार की तड़के सुबह, जब बस के अधिकांश यात्री नींद में थे, उसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अचानक चीख-पुकार मच गई। एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर के पास, ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का संतुलन बिगड़ते ही वह सड़क पर घिसटते हुए उलट गई।
बस के अंदर सो रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई। टूटे शीशों, घायल लोगों की दर्दभरी चीखों और पलटी हुई बस को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। यह बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी और इसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPIDA) के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कई यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और सभी घायलों को कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
तिर्वा मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर दिलीप ने पुष्टि की कि दुर्घटना में घायल कुल 40 यात्रियों को इलाज के लिए लाया गया है। सभी का उपचार जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर की झपकी आने के कारण हुआ। लंबी दूरी की रात की यात्राओं में यह समस्या अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। थकान या लापरवाही से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते हैं, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है।
Author: Shivam Verma
Description











