Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय किशोरी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि वह एक युवक से प्रेम करने लगी थी। और यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही पिता और भाई ने मिलकर की। अपनी ‘इज्जत’ के नाम पर एक मासूम की जिंदगी खत्म कर दी गई। पुलिस ने जब पूरे मामले का खुलासा किया तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्यार करना बना गुनाह
पूरा मामला थाना ठठिया क्षेत्र के औसेर गांव का है, जहां रहने वाले महेन्द्र जाटव की बेटी अंजली का किसी युवक से प्रेम संबंध था। यह बात जैसे ही अंजली के परिजनों को पता चली, वे नाराज हो गए और बेटी को समझाने की कोशिश की। लेकिन अंजली अपने फैसले पर अडिग रही। परिवार की ‘इज्जत’ को ठेस न पहुंचे, इस सोच ने परिजनों को हैवान बना दिया।
सोते समय की गला घोंटकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि अंजली के पिता महेन्द्र ने अपने बेटे संदीप के साथ मिलकर रात में अंजली की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने उसे फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। लेकिन यहीं नहीं रुके, साजिश और गहरी थी। उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने जानने वालों – अर्पित और अरविंद – की मदद ली और जंगल में ले जाकर शव को जला दिया।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की मंशा से 6 फरवरी को बेटी के अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज कराई। महेन्द्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी लापता है और किसी ने उसका अपहरण कर लिया है।
लेकिन पुलिस की जांच और तकनीकी साक्ष्यों ने परत-दर-परत इस कहानी को खोला। सख्ती से पूछताछ और साक्ष्य जुटाने पर जो सच सामने आया, वह बेहद चौंकाने वाला था।
जंगल से मिला जला हुआ शव
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महेन्द्र, अर्पित और अरविंद को 2 मई को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर मृतिका अंजली का जला हुआ शव ग्राम करसाह के जंगल से बरामद किया गया। मामले में अब हत्या, साक्ष्य मिटाने और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है।
पुलिस का बयान
ठठिया थाने के प्रभारी ने जानकारी दी कि शुरुआती तफ्तीश के आधार पर मामला ऑनर किलिंग का निकला है। पिता और भाई ने ‘इज्जत’ के नाम पर बेटी की हत्या कर दी और उसे छिपाने के लिए पूरी साजिश रची। जांच में मिले पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description