Kannauj News: कन्नौज में सोमवार की सुबह का आगाज़ एक बेहद दर्दनाक खबर के साथ हुआ। शादी की खुशियों से लौट रही एक कार, अचानक एक ऐसे हादसे का शिकार हो गई कि पूरे इलाके में मातम पसर गया। इस भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
मामला कन्नौज जिले के सरायप्रयाग गांव के पास का है, जहां सोमवार तड़के करीब 4 बजे एक कार सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से भीषण टकरा गई। कार में कुल सात लोग सवार थे — दो महिलाएं, एक पुरुष (कार चालक) और चार छोटे-छोटे बच्चे। ये सभी लोग हरदोई जिले के विलग्राम से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर, फर्रुखाबाद लौट रहे थे।
रास्ते में सरायप्रयाग गांव के पास अचानक एक अज्ञात वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 25 वर्षीय नेहा पत्नी सुशील कुमार और 35 वर्षीय रानी पत्नी यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सुशील कुमार (30 वर्ष), उसकी 5 साल की बेटी गुड़िया, 8 वर्षीय सिया, 6 वर्षीय श्रेया और 6 वर्षीय शनि भी घायल हो गए।
बच्चों की भी हालत नाजुक
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी गुरसहायगंज और छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
SP ने दी जानकारी
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोग फर्रुखाबाद जिले के नगला अनूप गांव के रहने वाले हैं। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है और पांच लोग घायल हैं। गाड़ी को हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, लेकिन तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की सबसे बड़ी गुत्थी है वो अज्ञात वाहन जो टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक वाहन और उसके चालक का कोई सुराग नहीं मिला है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description