Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र स्थित लालपुर गांव में पिछले डेढ़ महीने से चल रहे डीज़ल–पेट्रोल चोरी और अवैध बिक्री के नेटवर्क का क्राइम ब्रांच और बिल्हौर पुलिस ने भंडाफोड़ किया। संयुक्त टीम ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से दो टैंकर, चार बड़े ड्रम और करीब 1000 लीटर डीज़ल-पेट्रोल भी बरामद किया गया। गांव में लंबे समय से चल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है।
रात में टैंकरों के आने-जाने पर पुलिस की निगाह
सूत्रों के अनुसार, लालपुर बाजार के भीतर बने एक हाते में देर रात तक टैंकरों का लगातार आना-जाना लगा रहता था। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर क्राइम ब्रांच के एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके, बिल्हौर एसीपी मंजय सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के नेतृत्व में टीम ने अचानक छापा मारा। इस दौरान लगभग 700–800 लीटर डीज़ल और 100–200 लीटर पेट्रोल से भरे चार ड्रम तथा चोरी में इस्तेमाल होने वाले दो टैंकर कब्जे में ले लिए गए।
चार आरोपी दबोचे गए
छापे के दौरान पुलिस ने नानामऊ निवासी विनोद कुमार, कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के जरिया निवासी अशोक कुमार, छिबरामऊ के कल्यानपुर निवासी रामेंद्र सिंह और भोजीपुरा निवासी पप्पू को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गैंग पहले पनकी क्षेत्र में सक्रिय था। वहां पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने अपनी गतिविधियां छिपाने के लिए नए क्षेत्रों में फैलाना शुरू कर दिया और पिछले डेढ़ महीने से लालपुर को अपना नया ठिकाना बना लिया।
पूछताछ में सामने आया गिरोह का विस्तृत नेटवर्क
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर/अपराध सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि लालपुर में डीज़ल–पेट्रोल चोरी की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की। जांच में दो टैंकर, चार अभियुक्त और लगभग 1000 लीटर तेल बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का नेटवर्क बांगरमऊ सहित आसपास के कई गांवों तक फैला हुआ है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे गैंग की कड़ियां खंगाल रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Author: Shivam Verma
Description










