Kathua, Jammu & Kashmir: कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में गुरुवार को हुए भीषण एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन बहादुर जवान शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ यह अभियान अब भी जारी है, और पूरे इलाके को घेरकर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
घटना तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक टीम सुफैन के जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान, घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिससे भीषण मुठभेड़ छिड़ गई।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी सुपरिटेंडेंट (DSP) धीरज कटोच, दो अन्य पुलिसकर्मी और 1 PARA (स्पेशल फोर्सेस) के एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। मुठभेड़ के चलते अभी तक शहीद पुलिसकर्मियों के शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका है, क्योंकि ऑपरेशन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
सुरक्षाबलों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जो रविवार शाम को हिरानगर सेक्टर के संयाल गांव के पास हुई एक छोटी मुठभेड़ के बाद भागने में सफल रहे थे। संयाल गांव से लगभग 35 किलोमीटर दूर सुफैन के जंगलों में इन आतंकवादियों को एक पहाड़ी झोपड़ी में घेर लिया गया था। लेकिन, वे वहां से बचकर निकलने में सफल हो गए, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया।
चार दिनों से जारी ऑपरेशन में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल
सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा यह सर्च ऑपरेशन चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। ऑपरेशन में भारतीय सेना, एनएसजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है। इस अभियान में अत्याधुनिक तकनीकों जैसे बुलेटप्रूफ वाहन, ड्रोन, UAVs और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।
सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान एम4 कार्बाइन के चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट और आईईडी बनाने वाली सामग्री बरामद की गई। इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण सुराग तब मिला जब डिंगा अंब गांव की एक महिला ने दो आतंकियों को सैनिकों के कपड़ों में पानी मांगते हुए देखा। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में अपनी घेराबंदी और तेज कर दी।
आतंकियों के संभावित भागने के रास्तों को बंद करने के लिए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमा क्षेत्रों से जुड़ी सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजौरी जिले में भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थानामंडी के मनीयाल गली जंगलों में एक आतंकवादी अड्डे का भंडाफोड़ किया गया, जहां से बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। इसमें कई राउंड गोलियां, एक ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, सौर पैनल और खाने-पीने का सामान शामिल हैं।

Author: Shivam Verma
Description