Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Kiss Day Wishes & Quotes 2025: किस डे पर भेजे अपने पार्टनर को प्यार भरे संदेश….

Kiss Day Wishes & Quotes 2025: किस डे पर भेजे अपने पार्टनर को प्यार भरे संदेश….

Facebook
X
WhatsApp

वेलेंटाइन पर हर दिन खास है होता लेकिन उसके साथ ही प्यार भरा भी होता है। और इसी प्यार भरे हफ्ते के बीच मे आता है किस डे। प्रेम करना तो बड़ी बात होती है और उससे भी ज्यादा बड़ी बात होती उस प्रेम को ताउमर जवान बनाए रखना। इसलिए अपने प्रेम को जवान बनाए रखने के लिए अक्सर कपल्स एक दूसरे को अलग और नए नए तरीके प्यार करने की कोशिश करते है और उसी प्रेम का एक हिस्सा किस भी है। किस केवल कपल्स ही नहीं इसका प्रयोग माँ अपने बच्चे को लाड प्यार करने के लिए भी करती है।किस केवल शारीरिक कृत्य का हिस्सा नहीं बल्कि एक दूसरे को महसूस करने का तरीका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किस डे कब है?

किस डे हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है। और इस बार भी किस डे कल यानि 13 फरवरी को ही पड़ रहा है। इस दिन कपल्स अपने प्यार का इज़हार कुछ अलग अंदाज़ मे करते है। इस दिन हर प्यार करने वाला चाहे वो माँ अपने बच्चे लिए क्यू न हो हर प्यार करने वाला एक दूसरे को अलग अंदाज़ मे प्यार करते है। इस समय प्यार भरी हवाएं सबका मन मोह लेती हैं। आज किस डे है और कल वेलेंटाइन डे के साथ इस प्यार भरे हफ्ते का समापन हो जाएगा।

किस डे को लोग प्यार, दोस्ती और शादी हर एक रिश्ते में बड़ी ही खूबसूरती से मनाते हैं और एक-दूसरे को प्यार भरी झप्पी के साथ देते हैं प्यारी सी किस।प्यार के इस मौसम में आज प्रेमी अपने प्रेमिका के साथ किस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप भी अगर अपना किस डे इस बार खास बनाना चाहते है आप सही जगह आए है हम आपको कुछ ऐसे ही संदेश बता रहे हैं। इन मैसेज को न सिर्फ आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं बल्कि अपने जीवन में प्यार की भरमार कर सकते हैं।

किस डे कोट्स इन हिन्दी

आज प्यार का अफसाना भी है,इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हल्के से मुस्कुराती है।

प्यार का मौसम है,
थोड़ा इश्क ही कर लोअगर है मोहब्बत,
तो बाहों में भर लोचलो मेरे संग,
सपनों की दुनिया घूम लोरोज हम चूमा करते हैं,
आज तुम किस कर लो।

जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को गलत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए।

एक बोसे के तलबगार हैं हम,
और माँगें तो गुनहगार हैं हम।

बे-गिनती बोसे लेंगे रुख़-ए-दिल-पसंद के,
आशिक़ तिरे पढ़े नहीं इल्म-ए-हिसाब को।

आप जब भी मेरे करीब होते हैं,
दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं,
आपका वो माथे पर Kiss करना,
मेरे हर गम को भुला देता है।

दिखा के जुम्बिश-ए-लब ही तमाम कर हम को,
न दे जो बोसा तो मुँह से कहीं जवाब तो दे।

लजा कर शर्म खा कर मुस्कुरा कर,
दिया बोसा मगर मुँह को बना कर।

हर जन्म में तेरा हाथ थामने का वादा है,
हर मुश्किल में तेरा साथ देने का इरादा है,
तू रहे खुश और मुस्कुराती रहे,
बस यही मेरी दुआ है, यही मेरा वादा है।

मेरे पास तुम्हारे लिए बहुत से सरप्राइज हैं
लेकिन जो तुम्हें सबसे अच्छा लगेगा वो तुम्हारे होंठों के लिए है,
मैं ये तुम्हें देने के लिए तैयार हूं।

जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं,
तो तुम्हें पास लाकर किस करने की इच्छा ,
हर पल के साथ दोगुनी हो जाती है।

जब तक तुमने किस नहीं किया था,
तब तक मुझे नहीं पता था ,
कि जब कोई प्यार करता है तो कैसा लगता है।

भले ही हम दोनों दूर हैं ,
लेकिन इस खास दिन पर मैं ,
हर पल सिर्फ तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं।

जब कुछ नहीं होगा,
तब तुम्हारा किस मुझे जीने की आशा दे देगा।

इस खास दिन पर मैं तुम पर प्यार न्यौछावर करना चाहता हूं,
याद रखना मैं बस एक किस की दूरी पर हूं।

तुम्हारा होना मुझे खास महसूस कराता है,
इस खास दिन पर मैं तुम्हें किस देकर खुश करना चाहता हूं।

जब परिस्थितियां कठिन हों तो अपने ,
होंठों को बोलने दिया करो,
देखना तुम्हारा दिल भी तब बोलेगा।

मैं हजार शब्द कहकर अपना प्यार जता सकता हूं,
लेकिन ये काम एक किस भी कर देगा।

अगर मुझे कोई एक दिन अपनी जिंदगी का वापस लाना होगा,
तो मैं अपने पहले किस वाला पल वापस लाना चाहूंगा।

तुम्हारे लिए अपना प्यार दिखाना हो और,
शब्द कम पड़ जाएं तो एक किस काम कर जाता है।

.मेरे किस के साथ तुम मेरा प्यार भी ,
महसूस करती हो न याद रखना आई लव यू।

.मैं हजार शब्द कहकर अपना प्यार जता सकता हूं,
लेकिन ये काम एक किस भी कर देगा।

तुम्हारा किस मेरी थकावट दूर कर देता है,
तुम्हारा प्यार मेरे लिए तोहफे की तरह है।

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।

काश मेरे होंठ तेरे होठों को छू जाए,
देखू जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारे दिल से दिल जुड़ें।

ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेगे,
आप भी चुप रहना,हम भी चुप रहेगे,
एक दुझे को हम ऐसे भरे बहो में,
फिर एक प्यारी सी किस हम करेगे।

कभी दूर ना जाना तुम,
मै तुम्हे बहुत मिस करुगा,
अगर तुम दूर हुए तो,
तुम्हारी यादो में तुम्हारी तस्वीर को किस करुगा।

आप इन कोट्स के जरिये अपने महबूब को हर तरह से प्यार जता सकते है और उसे इम्प्रेस कर सकते है। इन कोट्स के साथ अपने दिन मे आप चार चाँद लगा सकते है और अपने प्रिय को अपने दिल की बात बेजीझक तरीके से कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें