Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत हाटा कोतवाली क्षेत्र के भड़कुलवा चौराहे पर बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने इलाके की एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने पूरी योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया। देर रात अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर भीतर दाखिल हुए और दुकान के भीतर रखी लोहे की भारी अलमारी को उठाकर ले गए। हैरानी की बात यह है कि इतनी भारी अलमारी को चोर दुकान से उठाकर पास ही स्थित नहर के किनारे तक ले गए, जहां उसे तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी निकाल ली।
दुकानदार को इस वारदात की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब वह रोज की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचा। शटर टूटा हुआ देख और अंदर का बिखरा सामान देखकर वह स्तब्ध रह गया। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
मौके पर हाटा कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने इस चोरी की घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और पुलिस प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाने की भी मांग की गई है।

Author: Shivam Verma
Description