Lakhimpur Kheri News: ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। इस हादसे में बहराइच जिले के रहने वाले पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। रात देर होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी, ऐसे में कार के नहर में गिरने की जानकारी ग्रामीणों को काफी देर बाद हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया। कार के साथ पांचों शव भी बरामद किए गए। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत सीएचसी रमियाबेहड़ पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बहराइच जनपद के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है-
- जितेंद्र, निवासी घाघरा बैराज, बहराइच
- घनश्याम, निवासी घाघरा बैराज, बहराइच
- लालजी, निवासी सीशियन पुरवा, बहराइच
- अजीमुल्ला, निवासी गिरजापुरी, बहराइच
- सुरेंद्र, निवासी रामवृक्ष पूरवा, बहराइच
स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि ग्रामीणों में घटना को लेकर शोक की लहर है।
Author: Shivam Verma
Description











