Lakhimpur Kheri News: औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को महेवागंज स्थित राजेश मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी और संदिग्ध नारकोटिक दवाएं बरामद कीं। छापेमारी औषधि निरीक्षक बबीता रानी के नेतृत्व में की गई, जिसमें मेडिकल स्टोर पर साफ-सफाई से लेकर दवा बिक्री तक कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
औषधि विभाग को राजेश मेडिकल स्टोर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों में कहा गया था कि यहां पर नियमों की अनदेखी कर दवाओं की बिक्री की जा रही है। इन शिकायतों की पुष्टि होते ही विभाग ने जांच की योजना बनाई और बुधवार को टीम ने मौके पर छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान के भीतर दवाओं का रख-रखाव बेहद लापरवाही भरा था। दवाएं फर्श पर बिखरी हुई थीं और आसपास साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था। स्टोर में गंदगी का अंबार लगा था, जिससे दवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
राजेश गुप्ता मिले मौजूद, फार्मासिस्ट नदारद
दुकान के मालिक राजेश गुप्ता निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद मिले और उन्होंने अपना लाइसेंस प्रस्तुत किया, लेकिन स्टोर पर कार्यरत फार्मासिस्ट रुचि गुप्ता, जिन्हें राजेश गुप्ता ने अपनी छोटी बहू बताया, वह मौके से अनुपस्थित थीं। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, क्योंकि दवाओं की बिक्री के लिए फार्मासिस्ट की उपस्थिति जरूरी होती है।
टीम को जांच के दौरान लकड़ी की रैक में छिपाकर रखी गई नारकोटिक श्रेणी की दवाएं मिलीं। इनके खरीद-बिक्री के कोई वैध बिल या दस्तावेज राजेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके अलावा प्लास्टिक की 100 मि.ली. की चार संदिग्ध वाइल भी मिलीं जिन पर कोई लेबल नहीं था। इन वाइल्स में पारदर्शी तरल भरा हुआ था, जिसे विभाग ने संदिग्ध मानते हुए सील कर दिया।
नमूने भेजे गए जांच के लिए
छापेमारी के दौरान एक कफ सिरप सहित कई संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए हैं। इन सभी नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य विश्लेषक, उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।
निरीक्षण के बाद टीम ने मौके पर ही रिपोर्ट तैयार कर सहायक आयुक्त, औषधि – लखनऊ मंडल को भेज दी है। साथ ही राजेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की सिफारिश की गई है। यदि नियमानुसार संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है।

Author: Shivam Verma
Description