Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर खीरी » Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में राजेश मेडिकल स्टोर पर छापा – एक्सपायरी और संदिग्ध नारकोटिक दवाएं बरामद, जांच जारी

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में राजेश मेडिकल स्टोर पर छापा – एक्सपायरी और संदिग्ध नारकोटिक दवाएं बरामद, जांच जारी

Raid on Rajesh Medical Store in Lakhimpur Kheri – Expired and suspected narcotic drugs recovered, investigation underway
Facebook
X
WhatsApp

Lakhimpur Kheri News: औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को महेवागंज स्थित राजेश मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी और संदिग्ध नारकोटिक दवाएं बरामद कीं। छापेमारी औषधि निरीक्षक बबीता रानी के नेतृत्व में की गई, जिसमें मेडिकल स्टोर पर साफ-सफाई से लेकर दवा बिक्री तक कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिकायत पर हुई कार्रवाई

औषधि विभाग को राजेश मेडिकल स्टोर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों में कहा गया था कि यहां पर नियमों की अनदेखी कर दवाओं की बिक्री की जा रही है। इन शिकायतों की पुष्टि होते ही विभाग ने जांच की योजना बनाई और बुधवार को टीम ने मौके पर छापा मारा।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान के भीतर दवाओं का रख-रखाव बेहद लापरवाही भरा था। दवाएं फर्श पर बिखरी हुई थीं और आसपास साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया था। स्टोर में गंदगी का अंबार लगा था, जिससे दवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

राजेश गुप्ता मिले मौजूद, फार्मासिस्ट नदारद

दुकान के मालिक राजेश गुप्ता निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद मिले और उन्होंने अपना लाइसेंस प्रस्तुत किया, लेकिन स्टोर पर कार्यरत फार्मासिस्ट रुचि गुप्ता, जिन्हें राजेश गुप्ता ने अपनी छोटी बहू बताया, वह मौके से अनुपस्थित थीं। यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, क्योंकि दवाओं की बिक्री के लिए फार्मासिस्ट की उपस्थिति जरूरी होती है।

टीम को जांच के दौरान लकड़ी की रैक में छिपाकर रखी गई नारकोटिक श्रेणी की दवाएं मिलीं। इनके खरीद-बिक्री के कोई वैध बिल या दस्तावेज राजेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके अलावा प्लास्टिक की 100 मि.ली. की चार संदिग्ध वाइल भी मिलीं जिन पर कोई लेबल नहीं था। इन वाइल्स में पारदर्शी तरल भरा हुआ था, जिसे विभाग ने संदिग्ध मानते हुए सील कर दिया।

नमूने भेजे गए जांच के लिए

छापेमारी के दौरान एक कफ सिरप सहित कई संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए हैं। इन सभी नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य विश्लेषक, उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

निरीक्षण के बाद टीम ने मौके पर ही रिपोर्ट तैयार कर सहायक आयुक्त, औषधि – लखनऊ मंडल को भेज दी है। साथ ही राजेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की सिफारिश की गई है। यदि नियमानुसार संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो लाइसेंस निलंबित या रद्द किया जा सकता है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें