Jammu & Kashmir (Rajouri): आज सुबह करीब 10:45 बजे, गोरखा राइफल्स जम्मू कश्मीर के राजौरी खम्बा किले के पास पेट्रोलिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ। जिसमें सेना के 6 जवान घायल हुये, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ब्लास्ट भवानी सैक्टर के मकरी इलाके मे हुआ है।
पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन पर पैर पड़ने से हादसा
अधिकारियों के मुताबिक, नौशेरा के खंभा फोर्ट क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक जवान का पैर गलती से लैंडमाइन पर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। यह लैंडमाइन LoC के पास घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई थी।
सेना अधिकारियों ने बताया कि कभी-कभी ये लैंडमाइन बहकर अपनी जगह से हट जाती हैं, जिससे इस तरह के हादसे हो जाते हैं।
इस घटना में घायल जवानों के नाम हैं–
- हवलदार एम गुरुंग (41),
- हवलदार जे थप्पा (41),
- हवलदार जंग बहादुर राणा (41),
- हवलदार आर राणा (38),
- हवलदार पी बद्र राणा (39),
- हवलदार वी गुरुंग (38)
बीते 2024 में ऐसी 2 घटनाएं हुई हैं
9 दिसंबर 2024: जम्मू के पुंछ जिले में थानेदार टेकरी क्षेत्र में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ था। इस हादसे में हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा शहीद हो गए थे।
अक्टूबर 2024: कुपवाड़ा में सुबह करीब 3 बजे पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ, जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए थे।