Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हसनगंज थाना क्षेत्र में नदवा कॉलेज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टाटा सूमो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर जुटे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार टाटा सूमो सुनसान सड़क पर दौड़ रही थी। अचानक उसका टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ गई और फिर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। नदवा कॉलेज के कई छात्र भी वहां जमा हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
आरोपी की तलाश जारी
हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह के अनुसार, घटना के वक्त वाहन चालक नशे में था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। टाटा सूमो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान की जा रही है।
हसनगंज थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description