स्थान: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट: राज किशोर बारी
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाज के सभी वर्गों के महापुरुषों को सम्मान देने की दिशा में सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बारी समाज के महापुरुष श्री कीरत बारी की स्मृति में उनकी मूर्ति स्थापना के लिए भी पहल तेज हो गई है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों और सहयोग के तहत पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री श्री सत्येंद्र बिनु बारी द्वारा सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री सत्येंद्र बिनु बारी ने सोमवार को लखनऊ के जिलाधिकारी से मुलाकात कर मूर्ति स्थापना के लिए संभावित स्थलों पर चर्चा की। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लखनऊ में कुछ प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहाँ पर कीरत बारी जी की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है। इस विषय में आगे की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से प्रेम बारी, सूरज बारी एवं पत्रकार राज किशोर बारी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे महापुरुषों की स्मृति में प्रतिमा स्थापना न सिर्फ श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का कार्य भी है।
मुलाकात के बाद सत्येंद्र बिनु बारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गिरिजा शंकर बारी से भी भेंट की। इस दौरान संघ भवन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के उत्थान, सरकारी योजनाओं में सहभागिता और सामाजिक एकता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
श्री बारी ने बताया कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के महापुरुषों को उचित सम्मान देने की दिशा में ठोस कार्य किया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित कर केवल सम्मान नहीं बल्कि अधिकारों की प्राप्ति भी सुनिश्चित करनी होगी।
इस पहल से न केवल बारी समाज के गौरव को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सम्मान की एक नई मिसाल भी स्थापित होगी
