Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले अर्पित यादव की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। मंगलवार की देर शाम अर्पित अपने घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित अपने प्लॉट पर गया था, जहां वह रोज गायों को चारा देने जाया करता था। लेकिन इस बार वह लौटकर वापस नहीं आया।
प्लॉट पर अचेत मिला युवक, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, अर्पित को प्लॉट पर अचेत अवस्था में पड़ा देखा गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत उसके परिवार को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अर्पित को लोकबंधु अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि उसने जहर खाया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि अर्पित का पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की शादी पहले से हो चुकी थी और वह अपने पति के साथ उसी इलाके में रहती थी। अर्पित अक्सर गायों को चारा देने के बहाने महिला से मिलने जाता था। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच नजदीकियां किसी से छिपी नहीं थीं।
पड़ोसी दंपति पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक अर्पित के बड़े भाई मुलायम यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी छोटू मौर्य उर्फ राजकुमार और उसकी पत्नी सुमन ने साजिशन अर्पित की हत्या की है। मुलायम का कहना है कि अर्पित को जानबूझकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कराया गया और उसके बाद दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गए।
महिला की हालत भी गंभीर, अस्पताल में भर्ती
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के अनुसार, महिला ने भी कथित रूप से जहर खाया है और उसके परिजन उसे लेकर किसी अस्पताल में भर्ती कराने गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने ही घर में किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया।
पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है। एक तरफ यह प्रेम प्रसंग का किस्सा हो सकता है, तो दूसरी ओर इसमें साजिश और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उससे पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।
फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला के बयान इस केस की दिशा तय कर सकते हैं।
Author: Shivam Verma
Description











