Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक बड़ी चोरी की वारदात के पीछे जो कहानी सामने आई है, उसने पुलिस समेत आम लोगों को भी हैरान कर दिया है। चोरी से पहले चोर गैंग ने न सिर्फ घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया, बल्कि उससे पहले किचन में मैगी बनाकर पार्टी की और फिर एसी ऑन कर आराम भी फरमाया। इस अनोखे और हैरान कर देने वाले मामले में अब लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मुठभेड़ में घायल हुआ गैंग का सरगना, मौके से पकड़ा गया
गाजीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद ‘मैगी खाने वाले गैंग’ के सरगना को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ सर्वोदय नगर मजार के पास हुई, जहां पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोग बैठे दिखाई दिए। पुलिस जब उनसे पूछताछ करने पहुंची, तो एक युवक ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उस युवक के पैर में लगी और उसे वहीं पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान हिमांशु उर्फ संजू बाबा के रूप में हुई है, जो तकरोही बजारा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु इसी गैंग का मुख्य सरगना है और उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, खोखा और चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है।
चोरी के माल का कर रहा था बंटवारा, सात साथी हिरासत में
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिमांशु अपने साथियों के साथ सर्वोदय नगर मजार के पास चोरी के माल का बंटवारा कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने वहां दबिश दी। मुठभेड़ में हिमांशु घायल हो गया और बाकी साथी मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने बाद में गैंग के सात अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
चोरी से पहले की मैगी पार्टी और एसी में नींद
इस पूरे मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस घर में चोरी हुई, वहां चोरों ने पहले किचन में जाकर मैगी बनाई, फिर उसे खाकर पार्टी की और उसके बाद कमरे का एसी ऑन कर आराम फरमाया। यह घटना 8 जून की रात की है, जब इंदिरानगर स्थित सी-ब्लॉक के मकान नंबर 499 में रहने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी भूपाल सिंह बसेरा अपने बीमार होने के कारण पत्नी नीरू बसेरा के साथ दिल्ली अपने बेटे के पास चले गए थे।
उनके जाने के कुछ ही घंटे बाद चोरों ने घर को निशाना बनाया। चोरी से पहले मैगी खाना और फिर एसी की ठंडी हवा में आराम करना, इन चोरों की बेफिक्री और ढिठाई को दर्शाता है। इसके बाद चोरों ने घर का कीमती सामान समेटा और फरार हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई तेज, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए चोरों से पूछताछ जारी है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। यह गिरोह लखनऊ के अन्य इलाकों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। गाजीपुर थाना पुलिस समेत कमिश्नरेट की अन्य टीमें इस गिरोह से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं।

Author: Shivam Verma
Description