Lucknow News: भारत के संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) को पूरे देश में उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम स्थल पर “जय भीम” और “बाबा साहेब अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
सीएम योगी ने कहा— बाबा साहेब का संघर्ष लोकतंत्र की मजबूत नींव
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समर्पण और सामाजिक न्याय की उनकी अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. आंबेडकर ने केवल संविधान का निर्माण नहीं किया, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुता जैसे आदर्शों के माध्यम से भारत को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति बनने की दिशा दिखाई।
सामाजिक न्याय के अग्रदूत, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं।
समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते… pic.twitter.com/qjv6HJH4HB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2025
बाबा साहेब के विचारों के संरक्षण पर दिया गया विशेष बल
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव, असमानता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा, सामाजिक समानता और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है, जो बाबा साहेब के सपनों के अनुरूप है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, दलित समाज के प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने भी डॉ. आंबेडकर के जीवन, विचारों और योगदान को याद किया। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी किया गया।

पूरे प्रदेश में संगोष्ठियों और स्मृति सभाओं का आयोजन
महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश भर में संगोष्ठियों, रैलियों, सामूहिक पाठ और स्मृति सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों और कॉलेजों में विशेष व्याख्यानों और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को बाबा साहेब के संघर्ष, विचारधारा और संविधान निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराया जा रहा है।

बाबा साहेब: पूरी मानवता के लिए प्रेरणा
बाबा साहेब आंबेडकर का संदेश केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। उनका सपना था- “ऐसा समाज, जहां व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म या जन्म से नहीं, बल्कि उसके विचारों और कर्मों से तय हो।”
Author: Shivam Verma
Description










