Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सड़क पर दबंगई और नशे में चूर रफ्तार का खौफनाक चेहरा सामने आया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने मामूली ओवरटेक के विवाद को इस कदर बढ़ा दिया कि बाइक सवार युवक की जान खतरे में पड़ गई। घटना रविवार देर रात की है, जब एक बलेनो कार चालक ने पहले बाइक सवार से मारपीट की और फिर उसकी बाइक को कार में फंसा कर करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा।
घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस में हड़कंप
यह पूरी घटना पुलिस मुख्यालय के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के बाद अचानक बाइक सवार को रोका और विवाद शुरू हो गया। बाइक चला रहे व्यक्ति की पहचान अचित मिश्रा के रूप में हुई है, जो एक रियल एस्टेट कंपनी में निदेशक हैं। वीडियो फुटेज के अनुसार, जब अचित कार चालक से बात करने पहुंचे, तो कार में सवार युवक नशे की हालत में थे। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अचित से मारपीट शुरू कर दी और फिर गाड़ी दौड़ाते हुए उनकी बाइक को अपने वाहन से घसीटते चले गए।
1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटी गई बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक ने बाइक को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे सड़क पर भीषण घर्षण के निशान देखे जा सकते थे। गनीमत यह रही कि उस वक्त अचित मिश्रा बाइक से नीचे उतर चुके थे, नहीं तो यह हादसा और भी गंभीर रूप ले सकता था। इस खौफनाक दृश्य का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कार जब्त
घटना की सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत राजपूत को उसकी बलेनो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय वह नशे की हालत में था।
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के बाद अचित मिश्रा ने खुद पुलिस को सूचना दी और थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनकी तहरीर के आधार पर श्रीकांत राजपूत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description