Lucknow: शराब की लत अच्छे-खासे रिश्तों और इन्सानों को बर्बाद कर देती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
12 साल पहले हुई थी शादी
यह घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा आनंदपुर में घटी। 30 वर्षीय कंचन अपने पति राजकुमार और तीन बच्चों के साथ यहां रहती थी। जानकारी के अनुसार, राजकुमार और कंचन की शादी 12 साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही राजकुमार की शराब की लत के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
शराब के नशे में किया निर्मम हत्या
सोमवार देर रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते बढ़ गया। गुस्से में राजकुमार ने कंचन को डंडे से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार सुबह जब इस वारदात की जानकारी पुलिस को मिली तो तुरंत एडीसीपी अमित कुमावत, एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। घरेलू हिंसा के मामलों में शराब भी एक बड़ा कारण बनकर उभर रहा है। नशे में धुत होने के कारण लोग जघन्य अपराध करने में कतराते तक नहीं हैं।

Author: Shivam Verma
Description