Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: आलमबाग बस अड्डे पर लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा फरार

Lucknow News: आलमबाग बस अड्डे पर लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल होकर गिरफ्तार, दूसरा फरार

Encounter with criminals accused of robbery at Alambagh bus stand
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर बीते शुक्रवार रात एक बस परिचालक से लूटपाट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिना नंबर की स्कूटी पर सवार थे बदमाश

आलमबाग थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को देवीखेड़ा रोड पर पुलिस की एक टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर आते दिखे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर दोनों युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाशों की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बदमाश को मौके से ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान और बरामद सामान

गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान गौरव कनौजिया के रूप में हुई है, जो नाका थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फरार बदमाश का नाम शुभम बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस ने गौरव के पास से एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, परिचालक का एटीएम कार्ड और 2,760 रुपये नकद बरामद किए हैं।

बस परिचालक से लूट की थी वारदात

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात आलमबाग बस अड्डे के बाहर, मेट्रो स्टेशन के नीचे आजमगढ़ डिपो के संविदा परिचालक चमन कुमार से तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। चमन कुमार ने बताया था कि उनके बैग में 15,800 रुपये नकद, टिकट, भार टिकट और ई-टिकट मशीन रखी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

फरार बदमाश की तलाश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आलमबाग थाना पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और लूट की वारदात में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें