Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक IT कंपनी में गुरुवार देर रात पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भदौरिया के पोते विवेक भदौरिया ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। उसने दफ्तर में घुसकर न केवल फायरिंग की बल्कि वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कंपनी के कर्मचारी दफ्तर के उजड़े हालात दिखाते हुए अपनी आपबीती सुना रहे हैं।
दफ्तर के बाहर की फायरिंग
गुरुवार देर रात विवेक भदौरिया गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित IT कंपनी के ऑफिस के बाहर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे की हालत में था और उसने गेट के बाहर ही कई राउंड फायरिंग कर दी। इसी दौरान, अपने काम से लौट रहे कंपनी के कर्मचारी अमितेश श्रीवास्तव को उसने रोक लिया और बहस के बाद पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी जबरन दफ्तर के अंदर घुस गया।
कर्मचारियों को बनाया बंधक
आरोपी ने दफ्तर में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख कंपनी के मालिक अनुज वैश्य ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है आरोपी,
इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि आरोपी विवेक भदौरिया मूल रूप से इटावा के सैफई स्थित जयप्रकाश नगर का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से घटना को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

Author: Shivam Verma
Description