Lucknow News: दोस्ती की मिसालें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन राजधानी लखनऊ से बुधवार की रात एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जहां एक तरफ एक पिता अपने छोटे बेटे का जन्मदिन मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ उसी पार्टी में उसका ‘पक्का दोस्त’ गोली चला देता है। गोली सीधे उस पिता को जा लगती है, जो अपने बेटे की खुशियों के लिए पार्टी का आयोजन कर रहा था।
यह दिल दहला देने वाली घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बेलीखुर्द गांव की है। बुधवार की देर रात 34 वर्षीय राम सूचित ने अपने 2 साल के बेटे आयांश का जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर के पास एक छोटी सी पार्टी रखी थी। पार्टी में खाना-पीना, डीजे और नाच-गाने का भी इंतजाम किया गया था। इसी खुशी के मौके पर राम सूचित के पुराने दोस्त मुकेश रावत भी पार्टी में शामिल हुए थे।
डांस के दौरान निकाली बंदूक, दोस्त को ही मार दी गोली
पार्टी के दौरान जब सभी लोग डीजे पर झूम रहे थे, तभी मुकेश रावत ने नशे की हालत में डांस करते हुए अचानक से 315 बोर के अवैध असलहे से फायरिंग कर दी। यह गोली सीधा राम सूचित के सीने में जा लगी। गोली लगते ही राम सूचित खून से लथपथ ज़मीन पर गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही पलों में पार्टी का माहौल मातम में बदल गया। वहां मौजूद लोग तुरंत इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायल राम सूचित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गोली की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मौके की जांच की और जब पीड़ित से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा गया तो राम सूचित ने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी उनका दोस्त है और वे उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।
पुलिस फिर भी कर रही आरोपी की तलाश
गोसाईगंज थाना प्रभारी के अनुसार, राम सूचित ने लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया है, लेकिन मामला गंभीर है। इसलिए पुलिस आरोपी मुकेश रावत की तलाश कर रही है। अगर पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं भी दी जाती है, तब भी अवैध असलहा और हर्ष फायरिंग के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीम इलाके में दबिश दे रही है, लेकिन घटना के बाद से मुकेश रावत फरार है।

Author: Shivam Verma
Description