Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़े पुलिस ऑपरेशन के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी 68 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि आरोपी के आतंकी कनेक्शन की बात सामने आ रही है।
देर रात छापेमारी, भारी मात्रा में असलहा बरामद
गुरुवार की रात लखनऊ पुलिस ने मलिहाबाद स्थित एक घर पर छापा मारा। इस दौरान घर में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होने की पुष्टि हुई। पुलिस को वहां से 3 देसी पिस्टल, 3 कट्टा, 1 राइफल, 7 एयरगन, 18 कारतूस (315 बोर), 68 कारतूस (0.22 मिमी), 40 खोखा (0.22 मिमी), 30 कारतूस (312 बोर), 3 अन्य कारतूस (2 जिंदा और 1 खोखा), 6 बांका, 2 छुरी, 1 आरी, 2000 रुपये नकद, एक अवैध हिरण की खाल और हथियार बनाने के उपकरण मिले।
सलाउद्दीन से पूछताछ में खुल रहे कई राज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सलाउद्दीन से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। साथ ही उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सलाउद्दीन की कॉल डिटेल्स की जांच में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि उसकी बातचीत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) के कुछ संदिग्ध लोगों से हुई है। इस सूचना के बाद यूपी एटीएस और एसटीएफ ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस फैक्ट्री में बने घातक हथियारों की तस्करी कश्मीर तक की जाती थी। जांच एजेंसियों ने इस पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है और कई कड़ियाँ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
हिरण की खाल मिलने से वन्य जीव अधिनियम की भी धाराएँ लगीं
छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से एक हिरण की खाल भी बरामद हुई है, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। इसके चलते आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ धारा 9/51 (वन्य जीव संरक्षण अधिनियम) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस और ATS की संयुक्त जांच जारी
फिलहाल सलाउद्दीन पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी इस मामले में हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Author: Shivam Verma
Description