Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: सोशल मीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करना पड़ा भारी, लखनऊ में पूर्व पत्रकार पर मुकदमा दर्ज

Lucknow News: सोशल मीडिया पर छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान करना पड़ा भारी, लखनऊ में पूर्व पत्रकार पर मुकदमा दर्ज

Insulting Chhatrapati Sambhaji Maharaj on social media proved costly
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज को लेकर हाल ही में बनी हिंदी फिल्म ‘छावा’ को लेकर जहां एक ओर उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में, लखनऊ के पूर्व पत्रकार काविश अजीज को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विवादित पोस्ट से भड़का मामला

पूर्व पत्रकार काविश अजीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (@azizkavish) से एक विवादित पोस्टर साझा किया था, जिसमें फिल्म ‘छावा’ के एक दृश्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट में मुगल आक्रांता औरंगज़ेब को ‘Artist’ और खून से लथपथ संभाजी महाराज को ‘Art’ बताया गया था।

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखी गई। लोगों ने इसे संभाजी महाराज का अपमान बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह पहली बार नहीं है जब काविश अजीज ने विवादित टिप्पणी की हो, इससे पहले भी वह महाकुंभ और अन्य हिंदू त्योहारों को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं, जिनका व्यापक विरोध हुआ था।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस मामले को लेकर लखनऊ के मड़ियांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या गौरव त्रिपाठी ने मड़ियांव थाने में तहरीर दी। उनकी शिकायत पर बीएनएस की धारा 353 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66 के तहत काविश अजीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मड़ियांव थाने के प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पोस्ट करने की जरूरत को उजागर किया है। सार्वजनिक मंच पर ऐसे विवादित पोस्ट न केवल सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करते हैं बल्कि कानूनी कार्रवाई की जद में भी आ सकते हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर काविश अजीज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें