Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मुनेश्वरपुरम कॉलोनी में रहने वाले शाहरुख खान नाम के शख्स की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे अचानक घर से लापता हो गए। ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं है, हकीकत है – और ये हकीकत एक पति को तोड़ रही है।
शाहरुख का कहना है कि 18 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे उनकी पत्नी आफरीन, चार साल की बेटी और सात साल के बेटे को साथ लेकर घर से निकल गई और तब से उनका कोई पता नहीं है। सबसे पहले तो उन्होंने समझा कि हो सकता है कुछ जरूरी काम हो, लेकिन जब दोपहर तक भी कोई खबर नहीं आई और फोन भी लगातार स्विच ऑफ आने लगा, तो बेचैनी और बढ़ गई।
रिश्तेदारों से भी नहीं मिला कोई सुराग
शाहरुख ने अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में हर मुमकिन कोशिश की। जान-पहचान, रिश्तेदार, सब जगह फोन घुमाया – लेकिन नतीजा सिफर। सभी ने यही कहा – ‘हमारे पास तो नहीं आई आफरीन।’ अब ऐसे में किसी अनहोनी का डर साफ उनके चेहरे पर देखा जा सकता है।
भतीजी भी लापता – कहीं साजिश तो नहीं?
इतना ही नहीं, शाहरुख ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। उनकी भतीजी रूबी, जो सीतापुर से 10 दिनों के लिए लखनऊ आई थी, वो भी उसी दिन से गायब है। यानि आफरीन सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि रूबी को भी साथ ले गई है या फिर कुछ और कहानी है – ये अब एक बड़ा सवाल बन गया है।
FIR तक दर्ज नहीं हुई
पीड़ित का दर्द तब और बढ़ गया जब उन्होंने 19 अप्रैल को तालकटोरा थाने में जाकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने न तो गुमशुदगी दर्ज की और न ही किसी ठोस कार्रवाई के संकेत दिए। शाहरुख का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। “अगर कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?” – उनकी आंखों में यही सवाल तैर रहा था।
जब इस मामले पर तालकटोरा इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।” लेकिन पीड़ित शाहरुख और उनके जानने वालों का कहना है कि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Author: Shivam Verma
Description