Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News Today: युवती पर चाकू से हमले करने वाले आरोपी की मौत, जहर खाने से बिगड़ी थी हालत

Lucknow News Today: युवती पर चाकू से हमले करने वाले आरोपी की मौत, जहर खाने से बिगड़ी थी हालत

The accused who attacked the girl with a knife died
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में 21 जनवरी को 24 वर्षीय युवती रूबी पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले के बाद आरोपी घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच तेज करते हुए आरोपी को सर्विलांस की मदद से हिरासत में लिया था, लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाइक नंबर से हुई आरोपी की पहचान

मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान अंकुल के रूप में हुई थी, जो सीतापुर का रहने वाला था। घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइक के नंबर की मदद से पुलिस उसके घर तक पहुंची। परिवार के अनुसार, घटना के बाद अंकुल ने घरवालों से एक दुर्घटना का बहाना बनाकर घर छोड़ा था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

जेल जाने के डर से खाया था जहर

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरफ्तारी से बचने के लिए अंकुल ने जहर खा लिया था। उसे सीतापुर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो उसे तुरंत अपनी निगरानी में केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हमले में घायल युवती की हालत में सुधार

रूबी पर हुए हमले के कारण उसके चेहरे और गले पर गहरे घाव हो गए थे, जिसके चलते डॉक्टरों को 50 से अधिक टांके लगाने पड़े थे। वह 15 दिन के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी। घटना के बाद से ही रूबी और उसके परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें