Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: Yo Yo Honey Singh का आज स्मृति उपवन में लाइव कॉन्सर्ट, कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Lucknow News: Yo Yo Honey Singh का आज स्मृति उपवन में लाइव कॉन्सर्ट, कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज 22 नवंबर 2025, शनिवार की शाम आशियाना स्थित स्मृति उपवन में होने वाले म्यूज़िकल नाइट में हनी सिंह अपने सुपरहिट गानों से धमाल मचाने वाले हैं। युवाओं के दिलों पर राज करने वाले इस कलाकार के कार्यक्रम की थीम ‘Inspiration with Entertainment’ रखी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह पूरा कार्यक्रम सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है और शहर भर में इसके लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।

स्कूल–कॉलेज और संस्थान भी शामिल

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा स्कूल–कॉलेज, 100 से ज़्यादा RWA, 100 से ज़्यादा मार्केट और कम्युनिटी एसोसिएशन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कॉन्सर्ट इस संदेश को सामने लाता है कि भारत का युवा ही असली ‘शक्ति’ है। उनकी ऊर्जा, योग्यता और सकारात्मक सोच समाज की पुरानी धारणाओं को बदलते हुए देश के भविष्य को नई दिशा दे रही है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम

कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ अधिकृत पास के माध्यम से ही दिया जाएगा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कॉन्सर्ट का समय तय है। प्रशासन के सहयोग से एक हाइटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पूरे परिसर में 150 AI कैमरे लगाए गए हैं। पर्याप्त पुलिस बल के साथ दिल्ली से आए 200 प्रशिक्षित निजी सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है।

ट्रैफिक डायवर्जन: इन रूट्स पर होगा बदलाव

हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के कारण आज शाम शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। आम जनता को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

डायवर्ट होने वाले मार्ग

  • बंगला बाज़ार चौराहा (रामकथा पार्क तिराहा) से बंगला बाज़ार पुलिस चौकी तिराहा और बिजली पासी किला रोड – साधारण ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी। वाहनों को रामकथा पार्क के सामने से होकर आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
  • बिजनौर अंडरपास चौराहा से बिजली पासी किला चौराहा –  सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन शहीद पथ से होकर निकल सकेंगे।

यदि आप कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रहे हैं या शाम के वक्त इन मार्गों से गुजरने वाले हैं, तो ट्रैफिक प्लान को देखते हुए अपना रूट पहले ही प्लान कर लें.

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें