Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में आग लग लगने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Lucknow News: अमौसी एयरपोर्ट के VVIP लाउंज में आग लग लगने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Lucknow News , Amausi Airport
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News : राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज (VVIP lounge of Amausi Airport) में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं निकलते देख एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लपटें उठते देख एयरपोर्ट कर्मियों आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lucknow Fire: दमकल की टीम ने पाय काबू

सूचना मिलते ही सरोजनी नगर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां 10 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय VVIP लाउंज खाली था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। SFO सरोजनी नगर सुमित कुमार ने बताया कि रात करीब 12 बजे एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली थी। आग के साथ ही लाउंज में भारी मात्रा में धुआं भर गया था, जिससे आग बुझाने में चुनौती खड़ी हो गई। दमकल कर्मियों ने BA सेट (ब्रिदिंग अपरेटस) का इस्तेमाल कर पहले धुआं निकाला और फिर लाउंज के अंदर घुसकर आग बुझाई।

UP News: CISF और एयरपोर्ट टीम की तत्परता

आग लगने के तुरंत बाद CISF और एयरपोर्ट टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। आपात स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया था। आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने लाउंज का निरीक्षण किया और वहां किसी के मौजूद न होने की पुष्टि की। इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गई है। घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात VVIP लाउंज में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं निकलते देख एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए तुरंत एयरपोर्ट की दमकल टीम ने प्रयास शुरू किए, लेकिन पानी खत्म हो जाने के कारण स्थिति मुश्किल हो गई। इसके बाद सरोजनी नगर फायर स्टेशन को सूचना दी गई।

Shivani Verma
Author: Shivani Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें