Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » मैनपुरी » Mainpuri News: पड़ोसी की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने घर पर लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, सीएम योगी से लगाई गुहार

Mainpuri News: पड़ोसी की प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने घर पर लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, सीएम योगी से लगाई गुहार

The distressed family put up a poster saying 'House is for sale'
Facebook
X
WhatsApp

Mainpuri News: जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम पलोखरा में एक परिवार अपनी पड़ोसी महिला की लगातार हो रही प्रताड़ना से इस कदर परेशान हो गया है कि उन्होंने अपने ही घर को बेचने का फैसला ले लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने अपने घर के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाकर लिखा – ‘मकान बिकाऊ है’। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार भी लगाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किशोरी ने लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार की किशोरी निधि ने बताया कि उसकी पड़ोसन महिला ममता देवी अक्सर उसे और उसके परिवार को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती रहती है। निधि के अनुसार, एक दिन जब वह घर के बाहर टहल रही थी, तो ममता देवी ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं। किशोरी का आरोप है कि ममता देवी आए दिन गुंडों से पिटवाने की धमकी देती है, जिससे परिवार दहशत में जी रहा है और अब अपने ही घर में रहना उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है।

गिरिजा देवी की आपबीती

परिवार की एक अन्य सदस्य गिरिजा देवी ने बताया कि ममता देवी ने उनकी बहू को गड़ासा लेकर काटने की धमकी दी। गिरिजा देवी का कहना है कि ममता उन्हें और उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश करती है। उन्होंने यह भी बताया कि ममता उनके बेटे का नाम झूठे आरोपों में घसीटती है, जबकि उनका बेटा पेशे से ट्रक ड्राइवर है और अधिकतर समय घर पर नहीं रहता। गिरिजा देवी के अनुसार, परिवार पर लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जिससे उनका जीवन नर्क बन चुका है।

पुलिस में की गई शिकायत

पीड़ित महिला सुभमा देवी ने करहल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि ममता देवी अक्सर गड़ासा लेकर परिवार को धमकाती है और कई बार मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पीड़ित परिवार ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, ताकि कोई घटना रिकॉर्ड हो सके। बावजूद इसके, ममता देवी द्वारा झगड़े और धमकियों का सिलसिला नहीं रुक रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

पीड़ित परिवार ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ममता देवी गड़ासा लेकर धमकी दे रही है। पीड़ितों ने भावुक होते हुए मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला जाए, या उनका मकान खरीदने में सहायता की जाए ताकि वे इस माहौल से निकल सकें।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें