Mathura News: शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। गुरुनानक नगर स्थित शिवताल कुंड के पास एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बंद मकान को बनाया निशाना
पीड़ित मकान मालिक देवेंद्र शर्मा एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं और वर्तमान में गुड़गांव में कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा मंगलवार को छुट्टियां बिताकर मथुरा आए थे और उसी दिन वापस गुड़गांव लौट गए। बुधवार को उनकी पत्नी ने घर में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी को सौंप दी और अपने मायके वृंदावन चली गईं। इसके बाद मकान पूरी तरह बंद था।
शुक्रवार सुबह पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना देवेंद्र शर्मा की पत्नी को दी गई। सूचना मिलते ही वह मथुरा पहुंचीं और घर का निरीक्षण किया। अंदर जाने पर देखा गया कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे कीमती आभूषण गायब थे। चोरों ने वारदात को बड़ी सफाई से अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
जेवरात गायब, नकदी सुरक्षित
चोरी गए आभूषणों में दो सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, 14 सोने की चूड़ियां, एक सोने का सेट, सात सोने की अंगूठियां, तीन जोड़े झुमकी, कुंडल, नथ, पायल और सोने-चांदी के सिक्के शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अलमारी में रखी करीब 60 हजार रुपये की नकदी सुरक्षित मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरों को जेवरात की सटीक जानकारी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर देवेंद्र शर्मा शुक्रवार शाम मथुरा पहुंचे और थाना कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Author: Shivam Verma
Description











