Meerut Murder Case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड की खबर से लोगों में बहुत गुस्सा है, इसमें पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर की। इस जघन्य अपराध की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच में हुई है। अब इस मामले से संबन्धित सौरभ का एक विडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बेचारा सौरभ अपनी पत्नी और बच्ची के साथ डांस कर रहा है, उसे अपनी पत्नी के खूंखार इरादों और हत्या की साजिश के बारे में पूरी तरह से अनजान है।
जन्मदिन पर किया था डांस
28 फरवरी को सौरभ अपनी बेटी पीहू के जन्मदिन पर परिवार के साथ जश्न मना रहा था। इस दौरान उसने मुस्कान और बेटी के साथ जमकर डांस किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सौरभ मेरठ अपने पासपोर्ट का Renewal कराने आया था, ताकि वह जल्द ही लंदन लौट सके, लेकिन मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने उसकी हत्या की पूरी योजना पहले ही बना रखी थी।
स्नैपचैट पर रची गई हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान स्नैपचैट पर साहिल से बातचीत करती थी। उसने कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिनका इस्तेमाल वह सौरभ की हत्या की योजना बनाने के लिए कर रही थी। वह साहिल से बार-बार कहती थी कि अगर वह सौरभ की हत्या कर देगा तो उसकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति मिलेगी। मुस्कान जानती थी कि साहिल अपनी मां से बेहद प्यार करता है और उसने इसी का फायदा उठाकर उसे हत्या के लिए तैयार कर लिया।
Read More– Meerut News: प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में, अब हो रहा पछतावा
शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग फेंकने की थी योजना
हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शरीर को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंकने की योजना बनाई थी। साहिल ने सौरभ के कटे हुए सिर और हाथों को अपने घर ले जाकर 24 घंटे तक अपने कमरे में रखा। बाद में दोनों ने एक ड्रम खरीदा और उसमें शव के टुकड़े भरकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट डालकर उसे सील कर दिया।
डीआईजी मेरठ रेंज, कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह अपराध अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है। ब्रह्मपुरी पुलिस जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description