Meerut Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। जिला जज अनुपम कुमार की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान कैब चालक अजब सिंह ने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए, जिनसे पूरा मामला और भी गंभीर हो गया। अदालत में गवाही देते हुए कैब चालक ने बताया कि सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट के घोल के साथ जमा दिया और इसके तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए थे। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।
कैब चालक के बयान ने खोले कई राज
कैब चालक अजब सिंह, जो विकास ट्रैवल्स से जुड़ा है, ने अदालत में बताया कि 04 मार्च 2025 को उसने दिल्ली चुंगी से स्विफ्ट डिज़ायर कार में मुस्कान और साहिल को पिक किया था। गवाही के अनुसार, दोनों आरोपी 13 दिन के टूर पर शिमला, मनाली और कसोल गए थे। यात्रा के दौरान वह लगातार रेव पार्टियों में जाते थे और रोजाना शराब पीते थे। इस दौरान साहिल शुक्ला का जन्मदिन भी हिमाचल प्रदेश में ही मनाया गया था।
अजब सिंह ने यह भी बताया कि पूरे सफर के दौरान मुस्कान के पास सौरभ का मोबाइल फोन था। जब भी सौरभ की बेटी पीहू कॉल करती थी, मुस्कान हर बार यही कहती थी कि “पापा मीटिंग में हैं”, ताकि बच्ची को किसी तरह का संदेह न हो। cab चालक ने यह भी जानकारी दी कि मुस्कान ने कंपनी को नकद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 53 हजार रुपये का भुगतान किया था।
17 मार्च को वह दोनों आरोपियों को मेरठ वापस छोड़कर लौट आया था। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद उसने ब्रह्मपुरी थाने में बयान दर्ज कराया और पुलिस टीम के साथ उन सभी होटलों तक गया, जहां मुस्कान और साहिल ठहरे थे। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार चैबे के अनुसार, इस मामले के पहले विवेचक कर्मवीर सिंह का बयान 26 नवंबर को दर्ज किया जाएगा।
अदालत में 36 गवाह होंगे पेश
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत में कुल 36 गवाहों की पेशी निर्धारित की गई है। अब तक मृतक के भाई बबलू, मां रेणू, नीले ड्रम और चाकू बेचने वाले दुकानदार, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, हेडमोहर्रिर बृजेश कुमार, मृतक के दोस्त, होटल की जानकारी देने वाले लोग और कैब चालक अजब सिंह की गवाही हो चुकी है।
क्या है पूरा मामला?
लंदन के एक मॉल में काम करने वाले सौरभ राजपूत 24 फरवरी 2025 को अपने गृह जनपद मेरठ लौटे थे। 25 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। लेकिन खुशी के इन पलों के कुछ ही दिन बाद तीन मार्च की रात को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। आरोप है कि पहले सौरभ के सीने में चाकू घोंपा गया और फिर छुरी से उनकी गर्दन काट दी गई। इसके बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट के घोल में डालकर छुपा दिया गया।
हत्या करने के दो दिन बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए निकल गए। 17 मार्च को जब वे मेरठ लौटे, तो एक दिन बाद यानी 18 मार्च को पूरी वारदात का खुलासा हो गया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Author: Shivam Verma
Description











