Meerut News: मुण्डाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस अभिरक्षा में लाया गया एक शातिर अपराधी अचानक दरोगा की पिस्टल छीनकर फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब आरोपी को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी की पहचान आबिद पुत्र शाबू उर्फ शाबूद्दीन निवासी अजराड़ा के रूप में हुई है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आबिद गौकशी और असलहा तस्करी के कई मामलों में वांछित था। उसे हाल ही में हरियाणा के पलवल जिले से गिरफ्तार कर मेरठ लाया गया था। सोमवार रात पुलिस टीम जब उसे मेडिकल जांच के लिए फैंटम बाइक से ले जा रही थी, उसी दौरान आबिद ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। जैसे ही बाइक रुकी, उसने मौका देखकर दरोगा की सरकारी 9 एमएम पिस्टल छीन ली और नजदीकी जंगल की ओर भाग निकला।
घटना की सूचना मिलते ही मुण्डाली थाने की पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश में अजराड़ा के जंगलों की घेराबंदी कर दी। तलाशी अभियान के दौरान आबिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आबिद के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया और मौके से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आबिद एक दुर्दांत अपराधी है और उसके खिलाफ अब तक कुल 11 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गौवध, पशु क्रूरता, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा एक्ट और हत्या के प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस साहसिक कार्रवाई के लिए पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। वहीं, पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को आसपास किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description