Meerut News: मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने के मामले में भाजपा किसान मोर्चा के नेता विकुल चपराणा पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बुधवार देर रात विकुल चपराणा के तीन साथियों — हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भाजपा ने इस घटना को गंभीर मानते हुए विकुल चपराणा को सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया और उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है।
क्या है पूरा मामला
घटना 19 अक्तूबर की रात की बताई जा रही है जब शास्त्रीनगर निवासी कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी अपने दोस्त के साथ तेजगढ़ी चौराहे स्थित मेहता रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। बताया गया कि पार्किंग को लेकर व्यापारी और विकुल चपराणा के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर भाजपा नेता ने व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया और पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।
मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इस मामले की जांच एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने शुरू में दर्ज मामूली धाराओं में संशोधन करते हुए अब मार्ग अवरुद्ध करने और कार में तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ी हैं। वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन और कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
भाजपा ने की तत्काल कार्रवाई
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बुधवार को पत्र जारी करते हुए विकुल चपराणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि, “विकुल चपराणा का आचरण पार्टी की मर्यादा और अनुशासन के विरुद्ध है। ऐसा व्यवहार आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है और भाजपा में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है।”
विपक्षी दलों ने साधा निशाना
घटना के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है। दोनों दलों ने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से इस्तीफे की मांग की है, जिनका नाम विकुल ने वायरल वीडियो में लिया था। सपा नेताओं ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और रासुका (NSA) जैसी कठोर धाराएं लगाने की मांग की है।
वहीं मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि ऐसी घटनाएं व्यापारिक समुदाय में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। पुलिस ने दबाव बढ़ने के बाद विकुल चपराणा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

Author: Shivam Verma
Description