Meerut News: शहर की जर्जर सड़कों और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की लापरवाही ने एक और युवा की जिंदगी छीन ली। सरस्वती लोक निवासी 25 वर्षीय रिंकू की जान एक ऐसे हादसे में चली गई, जिसे थोड़ी सी जिम्मेदारी और सतर्कता से टाला जा सकता था। यह घटना प्रताप विहार कॉलोनी के पास की है, जहाँ दो दिन पहले देर रात रिंकू बाइक से घर लौट रहा था, तभी वह गहरे गड्ढे में फिसल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय निवासी बोले: “यह पहली मौत नहीं है, लेकिन कब जागेगा प्रशासन?” स्थानीय लोगों का कहना है कि वे महीनों से नगर निगम से शिकायत कर रहे हैं कि प्रताप विहार से लेकर लिसाड़ी गेट तक की सड़कें बेहद खराब हैं। न कहीं स्ट्रीट लाइटें जलती हैं, न ही गड्ढों की मरम्मत होती है। बारिश के बाद हालात और बदतर हो गए हैं।
AAP नेता ने नगर आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ स्थानीय निवासियों के साथ नगर आयुक्त से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क की दुर्दशा और स्ट्रीट लाइटों की बंद स्थिति पर नाराज़गी जताई। हर्ष वशिष्ठ ने तीखे सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अगर यह हादसा किसी वीआईपी के साथ होता, तो भी प्रशासन इतना ही चुप रहता? आम लोगों की जान की कीमत क्या सिर्फ कागज़ों में दर्ज शिकायतें रह गई हैं?”
ज्ञापन में की गई मुख्य मांगे:
- प्रताप विहार से लेकर नूरनगर लिसाड़ी तक की सड़क के सभी गड्ढों की तत्काल मरम्मत की जाए
- बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटे के भीतर दुरुस्त किया जाए
- सड़क सुरक्षा सर्वे करवाकर हर महीने निगरानी व्यवस्था लागू की जाए
- नगर आयुक्त का आश्वासन, 24 घंटे में शुरू होगा काम
नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए। उन्होंने वादा किया कि 24 घंटे के भीतर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। AAP प्रतिनिधिमंडल में हर्ष वशिष्ठ के अलावा संदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजू सिसौदिया, अरुण मिश्रा, हिमांशु यादव, तनिष्क, चेतन, बंटी कुमार, कृष्णा यादव और साहिल शर्मा शामिल रहे।
इलाके के लोगों का कहना है कि वे अब और इंतज़ार नहीं करेंगे। अगर तय समय में कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे नगर निगम के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Author: Shivam Verma
Description