Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया कुख्यात गौकश हिस्ट्रीशीटर इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन, अवैध हथियार और बाइक बरामद

Meerut News: मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया कुख्यात गौकश हिस्ट्रीशीटर इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन, अवैध हथियार और बाइक बरामद

Cow smuggler Islamuddin was caught after being injured in an encounter
Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गौकश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उस पर 33 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे हुई मुठभेड़?

शुक्रवार रात को लिसाड़ी गेट पुलिस टीम चार खंभा से न्यू मदीन की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बिना नंबर की एफजेड मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।

पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो इस्लू के दाहिने पैर में लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।

कौन है यह आरोपी?

पकड़े गए आरोपी की पहचान इस्लू उर्फ इस्लामुद्दीन पुत्र जबरदीन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम जई, थाना भावनपुर का निवासी है, लेकिन फिलहाल 60 फुटा चौपला, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस्लू थाना भावनपुर का हिस्ट्रीशीटर है और उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 164-A है।

उस पर गौवध, हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।

क्या-क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने इस्लू के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, तीन धारदार चाकू, एक रस्सी, एक सुआनुमा हथियार और बिना नंबर की एफजेड मोटरसाइकिल बरामद की है।

घायल अभियुक्त को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, नितिन कुमार और कृष्ण कुमार सहित पूरी पुलिस टीम ने साहसिक भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ पूरी तरह से कानून के दायरे में की गई है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें