Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: मेरठ में दोस्त ने ही मारी थी गोली, 6 घंटे में हत्या का खुलासा, ‘फिल्मी साजिश’ का चौंकाने वाला राज सामने आया

Meerut News: मेरठ में दोस्त ने ही मारी थी गोली, 6 घंटे में हत्या का खुलासा, ‘फिल्मी साजिश’ का चौंकाने वाला राज सामने आया

In Meerut, a friend had shot him, the murder was solved within 6 hours
Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक की रहस्यमय हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला था वह खुलासा, जो महज 6 घंटे में पुलिस की सटीक और तेज़तर्रार जांच के बाद सामने आया। यह कोई दुश्मनी में की गई हत्या नहीं थी, बल्कि एक ऐसी ‘फिल्मी साजिश’ का अंजाम थी, जिसे खुद मृतक ने ही रचा था। लेकिन साजिश ऐसी उलझी कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटनास्थल पर खून से लथपथ मिला शव

यह मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हैड़ा आदिपुर गांव का है। बुधवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर निकले, तो जंगल में एक पेड़ के नीचे उन्हें एक युवक की खून से सनी लाश नजर आई। शव की पहचान हर्ष पुत्र संजय, निवासी अम्हैड़ा आदिपुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस, स्वाट टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी से खुला राज

शुरुआत में यह मामला हत्या जैसा ही लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को ऐसे सुराग मिले जो साजिश की तरफ इशारा कर रहे थे। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले सबूतों को खंगाला, तो पूरी कहानी धीरे-धीरे सामने आने लगी।

मौत का ‘ड्रामा’ खुद रचा, लेकिन साजिश बन गई कातिल

पुलिस पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। पकड़े गए किशोर (बाल अपचारी) ने बताया कि हर्ष ने खुद उसे जंगल में बुलाया था। दोनों ने शराब, कबाब और पानी खरीदा और खेत में बैठकर नशा किया। हर्ष का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर तनाव बढ़ रहा था। लड़की के घरवालों की तरफ से एफआईआर की धमकी भी दी गई थी।

इस तनाव से निकलने के लिए हर्ष ने अपने दोस्त से एक अजीब मांग की — उसने कहा कि वह उसे पेट में गोली मारे, ताकि वह खुद पर झूठा हमला दिखाकर लड़की के परिवार पर दबाव बना सके। पर शराब के नशे में चूर दोस्त से गोली गलत तरीके से चल गई और सीधे हर्ष के सीने में जा लगी। मौके पर ही हर्ष की मौत हो गई।

गुनाह के बाद किया चौंकाने वाला ड्रामा

हत्या के बाद किशोर घबरा गया। उसने हर्ष का मोबाइल पास के एक ट्यूबवेल की छत पर फेंक दिया और अगली सुबह सीधे हर्ष के पिता के पास जाकर बोला, “आपका बेटा खेत में मरा पड़ा है!” पुलिस को यह बात संदिग्ध लगी और उन्होंने जब कॉल डिटेल्स खंगालीं, तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आने लगी।

जांच में यह भी सामने आया कि घटना से कुछ घंटे पहले दोनों ने लड़की के परिवार वालों को फोन कर सुलह करने की कोशिश की थी।

6 घंटे में खुल गई गुत्थी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, एसपी ग्रामीण और सीओ सदर देहात के नेतृत्व में गंगानगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने बाल अपचारी को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हर्ष का मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल हुआ 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया। इस मामले में इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसआई अनुराग सिंह, कांस्टेबल दीपू, शिवबहादुर, गौरव कुमार और स्वाट टीम ग्रामीण की भूमिका सराहनीय रही। आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें