Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: ड्रम हत्याकांड के बाद अब पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा ‘सांप वाला हत्या कांड’, पोस्टमार्टम ने खोली साजिश की परतें

Meerut News: ड्रम हत्याकांड के बाद अब पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा ‘सांप वाला हत्या कांड’, पोस्टमार्टम ने खोली साजिश की परतें

Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: मेरठ के बहसूमा क्षेत्र से फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, अभी नीले ड्रम वाला हत्याकांड लोगों के दिमाग से उतरा भी नहीं था कि फिर उसी तरह का मामला सामने आया है। फिर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और साजिश को ‘सांप के डसने’ का रूप देने की कोशिश की। लेकिन जैसे कहते हैं, “सच चाहे जितना भी छिपे, सामने आ ही जाता है”, इस मामले में भी वैसा ही हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाश के नीचे दबा था जिंदा सांप

घटना रविवार सुबह की है। गांव अकबरपुर सादात में 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश उसके ही बिस्तर पर पड़ी मिली। सबसे हैरानी की बात यह थी कि शव के नीचे एक जिंदा वाइपर सांप रेंग रहा था। अमित के शरीर पर सांप के डसने के कई निशान भी थे। परिजन और गांववाले मान बैठे कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। सपेरा बुलाया गया, सांप पकड़ा गया, और मामला सांप के डसने की घटना मानकर शांत कर दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदली कहानी

हकीकत का पर्दा तब उठा जब बुधवार को अमित का पोस्टमार्टम हुआ। रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। डॉक्टर्स ने स्पष्ट किया कि मौत का कारण सांप का ज़हर नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी। यानी किसी ने अमित का गला दबाकर उसकी हत्या की थी। अब पुलिस को शक हुआ और जांच का रुख पूरी तरह बदल गया।

पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप शक के घेरे में

जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई, पुलिस की नजर अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप पर पड़ी। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे। अमरदीप, जो अमित का ही मजदूर साथी था, अक्सर उनके घर आता-जाता रहता था। गांववालों को भी इस रिश्ते की भनक पहले से थी, और अमित की मौत पर उन्होंने सवाल भी उठाए थे।

गूगल और यूट्यूब से बनाई ‘परफेक्ट मर्डर’ की योजना

पुलिस पूछताछ में जो सामने आया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। रविता और अमरदीप ने मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी। अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से हज़ार रुपये में ज़हरीला वाइपर सांप खरीदा। फिर दोनों ने गूगल और यूट्यूब की मदद से सीखा कि कैसे एक हत्या को हादसे का रूप दिया जा सकता है।

गला दबाकर मारा, फिर सांप से डसवाया

हत्या की रात दोनों ने पहले अमित का गला दबाकर उसकी जान ले ली। फिर उसके शव के नीचे जिंदा वाइपर छोड़ दिया। सांप ने कई बार शव को काटा, जिससे शरीर पर डसने के निशान बन गए और कहानी को ‘हादसे’ की शक्ल देने में मदद मिली।

SSP बोले – यह हत्या थी, हादसा नहीं

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की थी। खुद को बचाने के लिए हत्या को सांप के डसने जैसा दिखाने की कोशिश की गई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें