Mohsin Naqvi : एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी चर्चा में आ गए। ट्रॉफी वितरण के समय भारत की टीम ने उनके भारत-विरोधी रवैये के चलते उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए, जो विवाद का बड़ा कारण बना।
मोहसिन नक़वी कौन हैं?
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत विरोधी कट्टरता के लिए जाना जाता है और उन्होंने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं।
भारत विरोधी बयानबाज़ी
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षों के दौरान नक़वी ने कई बार भारत पर तीखे हमले किए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जब भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब नक़वी ने इसे बौखलाहट बताया और भारत को चुनौती दी। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय लड़ाकू विमान गिराए हैं और भारतीय सुपरपावर की छवि धूमिल हो गई है।
शिक्षा और करियर
मोहसिन नक़वी ने लाहौर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा और ग्रेजुएशन की है। बाद में उन्होंने अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिग्री हासिल की। उन्होंने अमेरिकी केबल न्यूज चैनल CNN में भी काम किया। पाकिस्तान लौटकर उन्होंने City News Network (City42) की स्थापना की, जो देश का एक प्रमुख 24/7 न्यूज चैनल है।
राजनीति में सफर
2010 में उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) से राजनीति में कदम रखा। 2022 में वे पंजाब के अस्थायी मुख्यमंत्री भी बने। भ्रष्टाचार और चुनावी कोड उल्लंघन के आरोप भी उन पर लगे हैं। फरवरी 2024 में वह PCB के चेयरमैन बने और बाद में ACC के अध्यक्ष बने।
भ्रष्टाचार के आरोप
मोहसिन नक़वी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी हैं। 2024 की ऑडिटर जनरल रिपोर्ट में उनके खिलाफ PCB में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। साथ ही 2009 में उन्होंने रिश्वतखोरी के आरोप झेले थे, जिसमें हारिस स्टील मिल्स के मालिक से रिश्वत लेने का मामला भी शामिल था।
भारत के खिलाफ रवैया और ट्रॉफी विवाद
एशिया कप ट्रॉफी वितरण के समय भारतीय टीम ने नक़वी के भारत-विरोधी रुख के कारण उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इस विवाद ने क्रिकेट जगत और राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल मचा दी है। बीसीसीआई ने भी इस मामले की आलोचना की है।
